नेकां अध्यक्ष ने भाजपा पर गरीब विरोधी, युवा विरोधी नीतियां आगे बढ़ाने का लगाया आरोप

News Hindi Samachar

जम्मू,ः नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर गरीब विरोधी और युवा विरोधी नीतियां आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों समस्याएं बढ़ गई हैं और सबसे अधिक दिक्कतों का सामना बढ़ती बेरोजगारी दर के चलते समाज के शिक्षित, बेरोजगार वर्ग को करना पड़ रहा है।

नेशनल कांफ्रेंस छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए, अब्दुल्ला ने कहा कि अभ्यर्थियों के के लिए सीमित विकल्प उपलब्ध होने और भर्ती प्रक्रिया की धीमी गति के कारण बेरोजगारी कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है और वह उनके जायज हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Next Post

अनिवार्यता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की समय सीमा अधिसूचित

शिमला। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्राथमिकता और गैर प्राथमिकता वाले स्थानों के अंतर्गत निजी क्षेत्र में 2022-23 सत्र के लिए नए नर्सिंग संस्थान खोलने, वर्तमान नर्सिंग संस्थानों में नए नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने व सीटों में वृद्धि करने के […]

You May Like