अखिलेश संग वोट मांग रहा था अहमदाबाद ब्लास्ट के एक दोषी का परिवार, सपा का हाथ, आतंकियों के साथ: योगी

News Hindi Samachar

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीलीभीत में समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में किसान आत्महत्या करता था, गरीब भूख से मरता था, जंगल राज की स्थिति थी, अपराधी सत्ता पर हावी था और क़ानून का संचालन हिस्ट्रीशीटर करते थे। 2017 से पहले चारों तरफ़ अराजतकता का माहौल था।

उन्होंने कहा कि साल 2017 में सरकार बनते ही हमने अन्नदाता किसानों की कर्जमाफी का काम किया था। उस वक्त 53,400 से अधिक किसानों का कर्जा माफ हुआ था। उन्होंने कहा कि 3 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सालाना 6 हजार रुपए आता है। गन्ना किसानों का 1.60 करोड़ रुपए भुगतान किया जा चुका है।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी ने अहमबाद ब्लास्ट केस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में अदालत ने 38 आरोपियों को दोषी पाया और उन्हें फांसी की सज़ा सुनाई। इसमें से एक आतंकवादी का परिवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वोट मांगते हुए देखा गया है। नई हवा है, वही सपा है। यह एक बार फिर से साबित हुआ है कि सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने दिव्यांग जन, विधवा महिलाओं के पेंशन रोक दिए थे लेकिन हमारी सरकार एक करोड़ दिग्वांगजन, विधवा महिला और बुजुर्गों को 12 हजार रुपए सलाना पेंशन देने का कार्य कर रही है। इसके अलावा 43 लाख गरीबों को हमने आवास उपलब्ध कराया है। लेकिन सपा सरकार में 18,000 गरीबों को भी मकान नहीं मिल पाए थे।

Next Post

डिजिटल भुगतान समावेशी अर्थव्यवस्था की नींव

देहरादून। महामारी के दौर में डिजिटल भुगतान में तीव्र उछाल देखने को मिला क्योंकि विनिमय करना आसान होने के कारण उपभोक्ताओं को डिजिटल साधन अपनाने का प्रोत्साहन मिला पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में अपार वृद्धि देखने को मिली है क्योंकि उपभोक्ता एवं व्यापारियों के […]

You May Like