नशे के इंजेक्शनों की खंेप के साथ युवक गिरफ्तार

News Hindi Samachar

रुद्रपुर। जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है। जहां एसओजी और एडीटीएफ की टीम ने एक युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से 590 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन और 11 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने युवक की बाइक को भी सीज कर दिया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात एसओजी और एडीटीएफ की टीम ने बराड़ कॉलोनी को जाने वाले रास्ते में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आता दिखा। जिसे रोकने पर युवक ने भागने की कोशिश की। जिस पर टीम को शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई जिसपर युवक के बैग से 590 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। साथ ही 11,250 रुपए भी युवक के पास से बरामद किये गये। जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। सीओ अभय सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम कपिल गोयल ऊर्फ विक्की उर्फ संकट है। वो इंद्रा कॉलोनी, गली नंबर 2, वार्ड 15 का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वो नशे की खेप यूपी बिलारी से सरफराज नाम के युवक से थोक के भाव में लेकर आया था। युवक उक्त नशे की खेप को ट्रांजित कैंप में बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसे थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

Next Post

कश्मीर में बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, वाहन फंसे, हवाई यातायात में देरी, ट्रेन सेवा निलंबित

श्रीनगर। हाल में जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी की वजह से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन जिले में भूस्खलन और बर्फबारी के बाद बंद कर दिया गया है। भले ही आम लोगों के […]

You May Like