मोदी जी ने दिखाया बड़प्पन‘, देर आए, दुरुस्त आए: राज्यपाल मलिक

News Hindi Samachar

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रो किसान हैं। पता नहीं उन्हें क्या हो गया था लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। इसी बीच उन्होंने कहा कि किसानों का जो भी फैसला होगा उसके साथ मैं रहूंगा। राज्यपाल ने किसानों ने शांतिप्रिय आंदोलन चलाकर उन्होंने इतिहास बना दिया है।

नयी दिल्ली। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसानों ने बहुत ज्यादा तकलीफ सही है लेकिन फिर भी वो डटे रहे हैं। ऐसे में उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मुझे मोदी जी थे उम्मीद है और उन्होंने फैसला वापस लेकर बड़प्पन दिखाया है।

किसानों के साथ हैं राज्यपाल सत्यपाल मलिक

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रो किसान हैं। पता नहीं उन्हें क्या हो गया था लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। इसी बीच उन्होंने कहा कि किसानों का जो भी फैसला होगा उसके साथ मैं रहूंगा। राज्यपाल ने किसानों ने शांतिप्रिय आंदोलन चलाकर उन्होंने इतिहास बना दिया है। लगातार किसानों के पक्ष में बेबाक ढंग से बोलने वाले राज्यपाल ने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसानों के साथ हूं।

Next Post

गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत, कोई भी सरकार फिर कभी ऐसे कानून ना बनाएः शिअद प्रमुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करने के बाद, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘‘ लोकतांत्रिक सरकारों के इतिहास में यह पहली बार था, जब हितधारकों की राय लिए बिना कठोर और क्रूर कानून बनाए गए।’’ […]

You May Like