हिजाब पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद विरोध शुरू, परीक्षा का बहिष्कार कर चली गईं छात्राएं

News Hindi Samachar

बेंगलूर। कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि यह इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं है और शैक्षिक संस्थान नियमों के अनुसार प्रतिबंध जारी रख सकते हैं। इस फैसले का विरोध दिखना शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सुरपुरा तालुक केंबवी गवर्नमेंट पीयू कॉलेज की छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है। बता दें इन स्टूडेंट के एग्जाम की तैयारियों को लेकर एक परीक्षा थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने हाईकोर्ट का फैसला सुना, उन्होंने विरोध जताने के लिए कक्षाओं का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इनकी परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्राओं ने कहा है कि वे अपने माता-पिता के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगी और तभी फैसला लेंगी कि क्या उन्हें बिना हिजाब पहने कक्षाओं में आना चाहिए। क्लास का बॉयकॉट करने वाली छात्राओं का कहना था कि हम हिजाब पहनकर ही परीक्षा देंगे। अगर वह हमसे हिजाब हटाने के लिए कहते हैं, तो हम परीक्षा नहीं देंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ शकुंतला ने कहा कि छात्राओं को कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने इसका पालन करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि क्लास छोड़कर छात्राएं बाहर चली गईं। प्राचार्य के अनुसार 35 छात्राओं ने क्लास का बॉयकॉट कर दिया।

Next Post

विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद हिंदुत्ववादी ताकतें और अधिक आक्रामक हो गईं हैं: येचुरी

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को दावा किया कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद हिंदुत्ववादी ताकतों की आक्रामकता बढ़ गई है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का उद्देश्य भारत के इतिहास को फिर […]

You May Like