पहले सपा के गुर्गे और बहन जी का हाथी राशन खा जाते थे: सीएम योगी

News Hindi Samachar

भदोही/आजमगढ़ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्घ्यमंत्री योगी आदित्घ्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों के हक पर कैसे डाका डाला जाता है, इसका उदाहरण सपा और बसपा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले गरीबों से जुड़ी योजनाओं पर डकैती पड़ती थी और सपा के गुर्गे और बहन जी (बसपा प्रमुख मायावती) का हाथी राशन खा जाते थे। सातवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले शनिवार को आजमगढ़ और भदोही जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सबको मुफ्त में टीका लगवाया है, लेकिन अगर सपा या बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन की कालाबाजारी की जाती।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बिना भेदभाव के दो बार मुफ्त राशन बांटा गया और हमारी सरकार में सुरक्षा व सम्मान सबके लिए है, लेकिन गरीबों के हिस्से पर डाका डालने का हक किसी को नहीं है। सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा का विकास कब्रिस्तान की दीवारें बनाना था, लेकिन हमने सभी तीर्थों, स्मारकों और महापुरुषों के स्थलों का जीर्णाेद्धार कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम और मां विंध्यवासिनी धाम प्रदेश को नई पहचान दिला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि छह चरणों के बाद ही भाजपा पूर्ण बहुमत से काफी आगे है, जिसके मद्देनजर विरोधियों ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है। योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकारों की कार्य पद्धति आपने देखी होगी, उस समय बिजली ही नहीं मिल पाती थी, लेकिन आज बिजली आती है और बिना भेदभाव के सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के कारण ही आज भदोही के कालीन उद्योग को वैश्विक मंच पर मान्यता मिल रही है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। योगी ने कहा कि विकास और बुलडोजर दोनों साथ-साथ चलें, इसके लिए दमदार सरकार चाहिए। आजमगढ़ में एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि वर्ष 2007 में आजमगढ़ के एक कॉलेज में अजित राय की निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने ‘वंदे मातरम’ गाने की बात कही थी। उन्होंने दावा किया कि ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले हर संगठन, हर राजनीतिक दल को आजमगढ़ की जनता खारिज कर देगी।

Next Post

हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा की

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री आज नारायणगढ़ के अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का अवलोकन एवं निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ […]

You May Like