यूक्रेन की राजधानी कीव के बिगड़े हालात, खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध समाचार। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने अब तक 350 से अधिक नागरिकों की जान ले ली है। नवीनतम उपग्रह से ली गयी तस्वीरों में कीव जाने वाले 40 मील लंबे रूसी काफिले का खुलासा किया है। यूक्रेन ने कहा है कि वार्ता के लिए उनका लक्ष्य तत्काल युद्धविराम था, जबकि रूस के व्लादिमीर पुतिन ने इसे ठुकरा दिया है। जर्मनी, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे कई देशों ने यूक्रेन को सैन्य सहायता भेजने का फैसला किया है। इस बीच, भारत ने सोमवार को हुई यूएनएचआरसी की बैठक में फिर से मतदान से परहेज किया। खारकीव में रूसी सेना ने जमकर तबाही मचाई है। खारकीव यूक्रेन का दूसरा बड़ा शहर है खबर है कि खारकीव में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है।

यूक्रेन के हालात

यूक्रेन की राजधानी कीव के हालात काफी खराब हो गये हैं। रूसी सेना कभी भी कीव पर कब्जा कर सकती है। कीव में लगातार बमबारी जारी है। वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव को रूसी सेना चारों तरफ से घेर चुकी है। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ काफी आक्रामक रूख अपना लिया है। लगातार यूक्रेन के रिहायसी इलाकों और सरकारी इमारतों पर बम गिराये जा रहे हैं। कीव में रूसी सैनिकों की घेराबंदी तेज हो गयी है, मिलाइल हमले में कीव की सरकारी इमारत को तबाह कर दिया गया है। कीव में कई मकानों में आग लगी दिखायी पड़ रही है। इससे पहले यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव को रूसी सैनिको ने बमबारी में तबाह कर दिया है। खारकीव हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है।

भारतीय के लिए दूतावास ने जारी किया कीव को तुरंत खानी करने का आदेश

यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि जो भी भारतीय नागरिक कीव में स्थित है वह कीव को तुरंत खाली कर दे क्योंकि रूसी सेना का मैन टारगेट कीव है और रशियन सेना पूरी तरह से कीव को खेर चुकी है। लगातार कीव की इमारतों पर मिलाइल से हमला किया जा रहा है। रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा वार कर दिया है। कीव को पूरी तरह से तबहा करने के लिए रूसी सैनिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। भारतीयों को यूक्रेन से एयरलिफ्ट करने के लिए भारत में ऑपरेशन गंगा को भी तेज कर दिया है। एयर इंडिया के बाद अब भारतीय वायु सेना को यूक्रेन मे फंसे लोगों का निकाने का मोर्चा पीएम मोदी ने सौंप दिया है। भारत के वायु सेना के विमान यूक्रेन में भारतीय को लाने के लिए रवाना होने वाले हैं।

Next Post

प्रदर्शन का सामना कर रहीं, दक्षिण दिल्ली की शराब दुकानों को दी जाएगी सुरक्षा

नयी दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया है कि शराब की दुकान और उसके कर्मचारियों को, दुकान में प्रवेश और निकास के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इसके कामकाज में प्रदर्शनकारियों द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा शराब की एक दुकान के मालिक […]

You May Like