दिव्यांग को पीठ पर लादकर बद्रीनाथ के दर्शन करवाने वाला होमगार्ड सम्मानित

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड में चमोली जनपद स्थित बद्रीनाथ धाम में तैनात होमगार्ड ईश्वरी द्वारा कानपुर (उत्तर प्रदेश) से बद्रीनाथ धाम जी के दर्शन हेतु आए दिव्यांग को पीठ में लादकर दर्शन करवाने पर उच्चाधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। राज्य के होमगार्ड निदेशक (कमाण्डेन्ट जनरल) भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) केवल खुराना ने बताया कि ईश्वरी ने जब दिव्यांग पप्पू को देखा तो उन्हे अपनी पीठ पर उठाकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करवाए। वहीं दर्शन के पश्चात पप्पू ने भावुक होकर दोनों हाथ जोड़कर ईश्वरी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि ईश्वरी की कर्मठता और निस्वार्थ व्यवहार के लिए कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाने हेतु घोषणा की गई है। बता दें कि उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर को प्रदान किया जाएगा।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने उनके दीर्घायु होने और अच्छी सेहत की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ […]

You May Like