कार दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल

नई टिहरी: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर टिहरी-कोटेश्वर के भासौं गांव के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। दुर्घटना के चलते कार में सवार पति-पत्नी में से पति की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जबकि घायल पत्नी को इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्तपाल बौराड़ी लाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोहपर के वक्त कोटेश्वर से देवप्रयाग जाते हुये एक कार भासौं गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस कार दुर्घटना में यूपी के मथुरा के धोली प्याउ इंद्रपूरी के रहने वाले पवन कुमार (32) शहनशा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पवन कुमार की घायल पत्नी को प्रीती (25) पत्नी पवन कुमार को हल्की चोटें आई। जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया है। जहां पर उन्हें इलाज दिया जा रहा है। कार को पवन कुमार ड्राईव कर रहे थे। परिजनों को दुर्घटना की जानकादी दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पीएम की कार्यवाही की है।

Next Post

फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने के लिए डीएम ने मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया के तैयार किये गये मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय से क्राप इंश्योरेंस सप्ताह 1 से 7 जुलाई के तहत यह […]

You May Like