देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,233 नए मरीज मिले

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 5,233 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,345 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 07 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.72 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार, 857 है। दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.13 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.35 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

मध्य क्षेत्रीय परिषद में प्रतिनिधित्व करेंगे प्रेमचंद और चंदन रामदास

देहरादून: मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास करेंगे। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं। परिषद, केंद्र और सदस्य राज्यों से संबंधित मुद्दों को उठाती है। केंद्र और राज्यों के […]

You May Like