India Vs WI : पूरन के दम पर वेस्ट इंडीज ने जीता दूसरा टी-20, भारत पर दर्ज की दो विकेट की जीत

News Hindi Samachar

गयाना: वामहस्त बल्लेबाज निकोलस पूरन (40 गेंद, 67 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने रोमांच से भरे दूसरे टी20 मैच में रविवार को भारत पर दो विकेट की जीत दर्ज कर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने विंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्ट इंडीज ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से एक बार फिर तिलक वर्मा (41 गेंद, 51 रन) ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जड़ा, जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज सराहनीय प्रदर्शन नहीं कर सका।

दूसरी पारी में पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्ट इंडीज आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद युज़वेंद्र चहल ने 16वें ओवर में तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रुख पलट दिया। आठ विकेट गंवा चुकी वेस्ट इंडीज को तीन ओवर में 21 रन की दरकार थी, हालांकि इसके बाद चहल को गेंद नहीं मिली और वेस्ट इंडीज ने सात गेंद रहते मैच जीत लिया।

Next Post

देहरादून में आज से 'मिशन इंद्रधनुष 5.0' का पहला चरण शुरू

देहरादून: अभियान का पहला चरण आज गांधी शताब्दी शताब्दी से शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में गर्भवती महिलाओं और जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को छूट दी जाएगी। जिले में पहली बार यू-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण एवं स्पाट पंजीकरण किया जाएगा। टीकाकरण […]

You May Like