सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, 30 रुपये घटी कीमत

नई दिल्ली। जुलाई की पहली तारीख को ही राहत वाली खबर सामने आ रही है. तेल कंपनियों ने 19kg कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. कीमतों में 30 रुपया प्रति सिलिंडर की कमी की गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.कीमतें घटने के बाद सिलेंडर की कीमत शहरों में अलग अलग है। दिल्ली में 1646, कोलकाता में 1756, मुंबई में 1598, चेन्नई में 1809 का मिलेगा।

पिछले महीनों में भी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता रहा है

  • आईओसीएल ने 1 जून से को भी एलपीजी गैस के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की थी. दिल्ली में कीमतों में 69.50 रुपये की गिरावट आई थी, जिससे खुदरा कीमत 1,676 रुपये थी।
  • इससे पहले 1 मई 2024 को कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1745.50 रुपये था।
  • अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये घटाकर 1764.50 रुपये कर दी गई थी।
Next Post

स्पीकर ने व्यापार मंडल कोटद्वार के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

कोटद्वार की पार्किंग व्यवस्था सुधारने पर बल दिया कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कोटद्वार नगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके […]

You May Like