मेलाधिकारी ने सी0सी0आर0 भवन के आस-पास होने वाले कार्यों का किया निरीक्षण

News Hindi Samachar

हरिद्वार। मेला अधिकारी श्री दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) के पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
श्री दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान सी0सी0आर0 के चारों तरफ फैले तारों के जाल, जगह-जगह बिल्डिंग की मरम्मत से निकला हुआ सामान, निष्प्रयोज्य सामग्री-नावें आदि के बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।
मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी0सी0आर0 भवन की चार दीवारी से लगे जो पेड़ हैं, उनके लिये क्यारियां बनाते हुये सुन्दर स्वरूप प्रदान किया जाये, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये, जो चारों तरफ तारों का जाल फैला है, उन्हें अण्डरग्राउण्ड किया जाये, ताकि शार्ट सर्किट की संभावना न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य तीन दिन के भीतर हो जाना चाहिये।
निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

मेलाधिकारी ने आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की जयन्ती के कार्यक्रम में भाग लिया

हरिद्वार। मेला अधिकारी श्री दीपक रावत ने रामानन्द आचार्य महापीठ गोकुलधाम (आंवले वाला) भूपतवाला पहुंचकर आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की 721वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना करने के पश्चात महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, धर्मदास जी, ब्रह्मस्वरूप […]

You May Like