मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी

News Hindi Samachar

किशोरों की उम्र पकड़ने के लिए एआई का करेंगे इस्तेमाल

नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स की वास्तविक उम्र को अधिक सटीकता से वेरिफाई करना

नई दिल्ली Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए एक बड़ा फीचर जारी किया है। अब इंस्टाग्राम पर किशोरों की मनमानी नहीं चलेगी। वैसे तो इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने की कम-से-कम उम्र 13 साल है लेकिन बच्चे अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी देकर इसे इस्तेमाल करते हैं। किशोरों की इस चालाकी को पड़कने के लिए Instagram अब एआई का इस्तेमाल करेगा। कंपनी ने कहा है कि अब बच्चे अपनी उम्र को छिपा नहीं सकेंगे।

Instagram, विशेष रूप से किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर निगरानी में रहा है और Meta ने इसका जवाब देते हुए एक नया AI टूल “एडल्ट क्लासिफायर” लॉन्च किया है। इस टूल का उद्देश्य यूजर्स की वास्तविक उम्र को अधिक सटीकता से वेरिफाई करना है। यह टूल एआई का इस्तेमाल करके यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों और अन्य प्रोफाइल जानकारी का विश्लेषण करता है ताकि उनकी उम्र का अनुमान लगाया जा सके। यह उस तरह के फैक्टर्स को ध्यान में रखता है जैसे कि कौन यूजर्स को फॉलो कर रहा है, वे किस प्रकार के कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करते हैं और यहां तक कि दोस्तों के जन्मदिन पोस्ट जैसे कमेंट्स भी।

यदि क्लासिफायर को लगता है कि यूजर्स की उम्र 18 साल से कम है, तो यह उन्हें ऑटोमैटिक तौर पर “टीन अकाउंट” में बदल देगा। इन अकाउंट्स में अधिक सख्त प्राइवेसी सेटिंग्स होती हैं, जैसे कि कौन मैसेज कर सकता है और वे किस प्रकार की सामग्री देख सकते हैं, इस पर फिल्टर लगाया जाता है।
Next Post

दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए कल से शुरू होगी उड़ान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

दिल्ली से पिथौरागढ़ का सफर कुछ ही घंटों में होगा तय अगले साल से यमुनोत्री धाम के लिए शुरू होगी हेली सेव देहरादून। दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए सात नवंबर से 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इसके अलावा गौचर व जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन […]

You May Like