नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

Joshna Aswal

देहरादून:  थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस में 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि आमिर नाम का लड़का उनकी नाबालिग बेटी को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था।

जिस कारण उसका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया। इसके अलावा आरोपी नाबालिग से रास्ते में छेड़छाड़ करता था।

आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने नाबालिग को अगवा करने की भी कोशिश की। थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Post

सहकारी बैंक में चल रहे घोटालों की जांच को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन :जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

-बैंकों पर कार्यवाही नहीं तो यूकेडी का जन आंदोलन छेड़ने का ऐलान देहरादून : जिला सहकारी बैंक देहरादून में भर्ती तथा घोटाले जांच की मांग करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जिला […]

You May Like