कांग्रेस पर मुन्ना की चुटकी: बोले सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा

News Hindi Samachar

देहरादून: कांग्रेस में चेहरे की लड़ाई को लेकर हो रहे सर फुटव्वल पर भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि जैसे सूत ना कपास और जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा।भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान का कहना है कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच लगातार खींचतान चल रही है। ऐसे में कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि खुद से है। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे की खोज अधिक है, लेकिन कांग्रेस के पास न मुद्दा है ना ही जनता का साथ।

मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो 2022 के चुनाव में जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा है और ना ही उनके पास जन समर्थन है। इसके बावजूद भी कांग्रेस अपना नेता चुनने में लगी हुई है। कांग्रेस को अभी तो जनता पर फोकस करने की जरूरत है और अपने मुद्दों को मुखर करने की जरूरत है। लेकिन दो धड़ों में बंटी कांग्रेस अपना नेता चुनने में ही सर फुटव्वल कर रही है।

Next Post

सड़क पर डांस कर रहे बारातियों को पिकअप ने रौंदा एक की मौत

हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के पास शादी समारोह में सड़क पर डांस करना बारातियों को भारी पड़ गया। शादी के जश्न में डूबे बारातियों को तेज गति से जा रहे पिकअप वाहन ने रौंद डाला। दुर्घटना में 7 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक […]

You May Like