-ज्वालापुर के डॉ अतर सिंह ने दिया 1 लाख 11 हजार का चैक
हरिद्वार। एक साधारण परिवार का आसाधारण समर्पण, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। राम भक्त अपनी सामर्थ्य से अधिक निधि समर्पण कर अपने को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं। ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी एक परिवार ने सामूहिक रुप से 1,11,000/-का निधि समर्पण किया है। एक साधारण परिवार द्वारा असाधारण सहयोग सभी के लिए प्रेरणादाई हो रहा है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी डॉ अतर सिंह विश्वकर्मा ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ में रखकर संयुक्त रुप से ₹111000 का निधि समर्पण चेक आरएसएस हरिद्वार विभाग प्रचारक शरद कुमार को सौंपा।
इस अवसर पर भावुक होते हुए समर्पणदाता डॉक्टर अतर सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी भावना तो और भी अधिक समर्पण की थी। लेकिन अपने दोनों बेटों, बहुओं व तीन पौत्रों की गुल्लक आदि मिलाकर कुल यही एकत्र हुआ। जिसे वह भगवान राम के भव्य राम मंदिर के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य प्रभु में हमारे पास जो कुछ भी है वह सब भगवान राम की कृपा का फल ही है। हम उन्हें क्या समर्पित कर सकते हैं। जबकि सब कुछ दिया हुआ ही उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को यह पता चला कि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर के लिए जन अभियान चलाकर समर्पण निधि एकत्र की जा रही है। तो उन्होंने अभियान टोली के स्थानीय प्रमुख अनिल प्रजापति से संपर्क कर समर्पण की बात कही। समर्पण निधि का चेक लेते हुए आरएसएस के हरिद्वार विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो इसके लिए सभी जन अपनी सामर्थ्य अनुसार अधिक से अधिक समर्पण कर रहे हैं। भगवान राम भावों के भूखे हैं, जो भाव श्रद्धालु उनके प्रति अर्पित कर रहे हैं। उसका फल हम सभी को जरूर मिलेगा।
इस मौके पर अभियान के सह प्रांत प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, ज्वालापुर मण्डल कार्यवाह व अभियान प्रमुख अनिल प्रजापति, सायं कार्यवाह रितिक प्रजापति,जौली प्रजापति,सुशील प्रजापति आदि मुख्य थे।
You must be logged in to post a comment.