यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 16 लोगों की मौत, 85 घायल

News Hindi Samachar

ग्रीस: ग्रीस में दो ट्रेनों के आपस में टकराने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए. विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक हादसा राजधानी एथेंस और थेसालोनिकी के बीच हुआ जब एथेंस से लगभग 235 मील उत्तर में टेम्पी के पास एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से कई बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से 3 में आग लग गई।

दमकल विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 85 लोग घायल हुए हैं।अस्पताल के अफसरों का कहना है कि जख्मियों में से 25 की हालत गंभीर है।अफसरों ने कहा कि जख्मी मुसाफिरों यात्रियों को अस्पतालों में ले जाने के लिए आसपास के शहरों से एंबुलेंस बुलाई गई है, जबकि बचाव कार्य अभी भी चल रहा है. खबरों के मुताबिक, सरकारी अफसरों का कहना है कि हादसे के बाद बचाव में मदद के लिए सेना बुलाई गई है, जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कई लोगों को आग बुझाने के बाद बेहोशी का हालत में बाहर निकाला गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरों और वीडियो बड़े लेवल पर शेयर हो रही हैं. तस्वीरों/वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बों आग से दहक रहे हैं। इसके अलावा कुठ डिब्बे पटरी से भी उतरे हुए हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी से उतरी हुई गाड़ियां, टूटी हुई खिड़कियां धुएं की वजह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जबकि बचावकर्मी फंसे हुए यात्रियों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।

Next Post

आज का राशिफल, 1 मार्च 2023

आचार्य इंदु प्रकाश देश के जानेमाने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है:- मेष राशि: आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ऑफिस में कुछ दोस्तों के सहयोग से आपका प्रोजेक्ट पूरा होगा। जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए आज का […]

You May Like