स्पेन में पायलटों की हड़तालए एयरलाइन एयर नोस्ट्रम की 37 की तुलना में रद

News Hindi Samachar
मैड्रिड: स्पेन में सेपला यूनियन के पायलटों के हड़ताल पर जाने से एयरलाइन एयर नोस्ट्रम ने 37 उड़ानें रद कर दी हैं। यहां के स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्पेनिश समाचार एजेंसी ईएफई ने बताया कि पायलटों की हड़ताल 29 और 30 दिसंबर, दो और तीन जनवरी को जारी रहेगी। जिसके कारण, एयरलाइन एयर नोस्ट्रम ने कुल 289 उड़ानें रद्द कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन यात्रियों ने पहले ही उड़ानों के टिकट खरीद लिए हैं, वे सीट उपलब्ध होने पर पूर्ण वापसी या उसी श्रेणी के मुफ्त टिकट की मांग कर सकते हैं।
Next Post

आप पार्षद सुनिश्चित करेंगे कि लैंडफिल स्थलों से कूड़ा हटे: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में लैंडफिल स्थलों पर काम में तेजी लाने की जरूरत है और दिल्ली नगर निगम (एमडीसी) में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद शपथ लेने के बाद इस दिशा में गति सुनिश्चित करेंगे। सिसोदिया ने महापौर पद के लिए ‘आप’ […]

You May Like