प्रधानमंत्री ने मिजोरम खदान हादसे पर जताया दुख

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम खदान हादसे पर दुख जताते हुए बुधवार को मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने मिजोरम में दुखद पत्थर खदान ढहने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया। पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मिजोरम के हनथियाल जिले के मौदढ़ इलाके में एक पत्थर की खदान ढहने के कारण आठ श्रमिकों की मौत हो गई थी।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने जी -20 नेताओं के साथ मैंग्रोव वन का किया दौरा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बाली में जी-20 के अन्य नेताओं के साथ ”तमन हटन राया नगुराह राय” मैंग्रोव वन का दौरा किया और वहां पौधे लगाए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य जी-20 नेताओं ने बाली में एक […]

You May Like