प्रधानमंत्री मोदी ने अचिंता शुली को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पुरुष वेटलिफ्टर अचिंता शुली को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री ने अंचिता के साथ अपनी बातचीत को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले उन्होंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी। हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी आशा करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिल गया है जब एक पदक जीता गया है।

Next Post

शिवसेना नेता संजय राऊत 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर तकरीबन 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राऊत को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रा चॉल में 1034 करोड़ के कथित घोटाले के साथ उनके घर में मिले 11.50 लाख रुपये का हिसाब नहीं देने […]

You May Like