प्रधानमंत्री मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनात पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ नेता के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “आडवाणी जी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी दूरदृष्टि और बुद्धि के लिए पूरे भारत में उनका सम्मान किया जाता है। भाजपा को बनाने और मजबूत करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

Next Post

गुरु नानकदेव की शिक्षाएं जीवन में आचरण करने का मार्ग दिखाता है प्रकाश पर्व: राज्यपाल

देहरादून: राज्यपाल ने कहा कि यह प्रकाश पर्व हमें गुरु नानक देवजी के बताए हुए मार्ग पर चलने और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आचरण करने का मार्ग दिखाता है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर […]

You May Like