प्रधानमंत्री के मन की बात आगे बढ़ने के लिए करती है प्रेरित: मुख्यमंत्री धामी

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री ने आज आपातकाल का जिक्र करने के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया।

रविवार को धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आपातकाल का जिक्र कर बताया कि किस तरह से देश की महान जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से आपातकाल को हटा कर फिर से लोकतंत्र स्थापित किया। लोकतंत्र इस देश की संस्कृति का मूल आधार है।

Next Post

'मन की बात' श्खेलो इंडियाश् से सामने आई साधारण परिवारों की असाधारण प्रतिभायें : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल के दिनों में खेल प्रतियोगिताओं में युवा प्रतिभाओं की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार कई ऐसी प्रतिभाएं उभरकर आई हैं, जो बहुत साधारण परिवारों से हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘खेलो इंडिया युवा खेल’ भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चौपड़ा […]

You May Like