लग्जरी कार में तमंचा लेकर घूम रहा प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: लग्जरी कार में तमंचा लेकर घूम रहा प्रॉपर्टी डीलर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसकी कार को सीज कर दिया। पहले कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक पर फायरिंग और फिर मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस वाले की पत्नी का कत्ल। इन दो वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान छेड़ दिया है। जिसके तहत शनिवार रात कोतवाल हरेंद्र चौधरी तिकोनिया में टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी कार में बैठे सवार पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने कार को रोक लिया। चालक से पूछताछ हुई तो पता लगा कि वह शराब के नशे में है। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली और पुलिस को 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस मिल गए। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 65,200 रुपए भी बरामद किए हैं, जिसके बारे में जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पनियाली देवला आटा चक्की के पास कठघरिया निवासी घनश्याम सुयाल पुत्र महेश सुयाल बताया। बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, टीपीनगर चौकी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल अशोक जोशी, कां. मो अजहर, मुजम्मिल थे।
Next Post

पूर्ण चंद्रग्रहण आठ नवंबर को, भारत में सभी जगह दिखाई देगा

नई दिल्ली: 8 नवंबर को पूर्ण चंद्रग्रहण लगने वाला है। चंद्रोदय के समय ग्रहण भारत के सभी स्थानों पर दिखाई देगा। हालांकि ग्रहण की आंशिक एवं पूर्णावस्था की शुरुआत भारत के किसी भी स्थान से दिखाई नहीं देगा, क्योंकि यह घटना भारत में चंद्रोदय के पहले ही प्रारंभ हो चुकी […]

You May Like