राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। सभी निर्वाचित भाजपा सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से भेंट की व सभी को नए दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी ने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से इस जिम्मेदारी का निर्वाह करने का आश्वासन प्रधानमंत्री को दिया। सासंद नरेश बंसल ने चमोली आपदा समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की, प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Next Post

राज्यपाल कोश्यारी को शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

ऋषिकेश। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  के ऋषिकेश स्थित निजी आवास पर पहुंचे, जहां उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने राज्यपाल को शॉल उड़ाकर एवं […]

You May Like