योग की महत्ता समझते हुए भारत का अनुसरण कर रहा विश्व :अतुल

News Hindi Samachar

हरिद्वार: शिवालिक नगर भाजपा मंडल के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रानीपुर विधानसभा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन भाजपा नेता एवं सभासद अशोक मेहता की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रमों के संयोजक एवं सहसंयोजक बनाए गए।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ ने बताया कि 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे शिवालिक नगर मंडल में जगह-जगह मनाया जाएगा। पूरा विश्व आज योग की महत्ता को समझते हुए हिंदुस्तान का अनुसरण कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद अशोक मेहता एवं सह संयोजक बलवंत रावत,नेत्रपाल,गौरव कपिल, गौरव पुंडीर होंगे।

23 जून से 6 जुलाई तक डॉत्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस एवं जन्मदिन कार्यक्रम मंडल में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाएगा, जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से संबंधित विषयों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक मंडल उपाध्यक्ष पवनदीप एवं सह संयोजक गगन उपाध्याय, रंजीत बिष्ट, विजय पासवान, दीपक नेगी को बनाया गया।

25 जून को कांग्रेस द्वारा जनता पर थोपे गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में मंडल स्तर पर मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल सह संयोजक अतुल वशिष्ठ, सुरेंद्र अवस्थी, मंजू नौटियाल बनाए गए।

बैठक में मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल,मंडल मंत्री नेत्रपाल, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अविनाश रोहिल्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल पुंडीर, रविंद्र सिंह, चतर सिंह यादव, हरिनाम कटियार,सभासद पंकज चौहान, हरिओम व अजय मलिक उपस्थित रहे।

Next Post

नैनीताल झील में मिला किशोरी का शव

नैनीताल: एक किशोरी का शव रविवार सुबह नैनी झील में तैरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया। नगर के नारायणनगर क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी गत 16 जून की रात्रि अचानक घर से गायब हो गई थी। बताया गया है कि किशोरी को एक सीसीटीवी […]

You May Like