भगवा रक्षा दल चलाएगा, उत्तराखंड में नशा मुक्ति अभियान: देवेंद्र शर्मा

News Hindi Samachar

हरिद्वार । नशा मुक्ति को लेकर भगवा रक्षा दल की ओर से उत्तराखंड में अभियान चलाया जाय। इसके लिए संगठन की ओर से पहले सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि हिंदुओं के हितों की रक्षा के उद्देश्य से 13 अक्टूबर 2017 को संगठन का गठन किया गया था। वर्तमान में भगवा रक्षा दल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि पांच राज्यों में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संगठन में 20 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ता हैं। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भगवा रक्षा दल राजनीतिक दल के रूप में भी मान्यता प्राप्त कर चुका है। आने वाले चुनावों में संगठन अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाएगा। उन्होंने अपने सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक रविवार संगठन के 5 सदस्य भगवा दल के बैनर तले सफाई अभियान में भाग लेंगे। ऐसा करने से जनमानस में जागृति पैदा होगी। उन्होंने कहा कि संगठन के बैनर तले नशा मुक्ति अभियान के साथ बेटी बचाओ, लव जिहाद, गौ रक्षा सहित अन्य आंदोलन भी चलाया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह तोमर संयोजक, जगभूषन सक्सेना, जिला सचिव विवेक गुप्ता, रवि सक्सेना, आरती मेहता राजवीर सिंह, धीरेंद्र धीमान, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

स्पीकर ने अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त आईटी लैब का किया निरीक्षण

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधान सभा परिसर में बनी सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त आईटी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लैब में होने वाले  विधानसभा के कर्मीकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों  से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। विधानसभा के प्रभारी […]

You May Like