विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट कर समसामयिक विषयों पर की चर्चा

News Hindi Samachar

देहरादून:  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट कर केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की। इस दौरान पर दोनों के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर चर्चा हुई।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड विधानसभा के सत्र संचालन से संबंधित विषयों पर भी विस्तार में चर्चा की। उन्होंने ऋतु खंडूडी को विधानसभा अध्यक्ष के पद पर उच्च संसदीय आदर्शों और परंपराओं का निर्वहन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Next Post

19 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

देहरादून:  इस बार चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 14 नवंबर तक 46 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम एवं हेमकुंड साहिब-लोकपाल के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। बद्रीनाथ में भगवान बद्रीविशाल के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। […]

You May Like