श्रीकांत ने पार किया 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा, अब इन फिल्मों से होगा सामना

राजकुमार राव और अलाया एफ की फिल्म श्रीकांत बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।हालांकि, यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और इसका असर इसकी कमाई पर भी साफ दिखा है।पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है।इसके बावजूद अब श्रीकांत ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

अब श्रीकांत के 21वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.35 करोड़ रुपये हो गया है। श्रीकांत का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। ज्योतिका और शरद केलकर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। श्रीकांत जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत का सामना मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी से हो रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।

Next Post

दून में हाईटेक ड्रग्स, मेडिकल डिवाइस एंड कास्मेटिक लैब खुलने के बाद जांचों में आई तेजी, लैब में अब तक हुई 2000 से अधिक जांच

अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जांच की सुविधा, केन्द्र के सहयोग से 7 करोड़ की लागत से तैयार हुई है लैब- डॉ आर राजेश कुमार लैब में 3000 सैंपल जांच की क्षमता, आम आदमी भी करा सकता है जांच- डॉ आर राजेश कुमार देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों […]

You May Like