एसटीएफ ने दबोचा 10 हजार का इनामी फरार तस्कर

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार जनपद के लक्सर से एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनवर अली पुत्र कासिम है। कासिम लक्सर के मुंडाखेडा कलां थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मनवर अली पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। मनवर अली देहरादून के कैंट थाना में एनडीपीएस के तहत दर्ज केस में फरार चल रहा था। पिछले साल 8 मार्च को देहरादून में पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर चालक कार को लेकर भाग गया था। पुलिस ने कार का पीछा किया तो चालक गाड़ी लॉक कर फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो कार से 50.695 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार के मालिक के बारे में पता किया को कार किसी मनवर अली पुत्र कासिम के नाम पर निकली। मामले की जांच के दौरान तीन आरोपियों के नाम सामने आए, जो पुलिस गिरफ्तारी से बच कर लगातार फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से एक आरोपी मनवर अली लक्सर में छिपा हुआ है। इस सूचना पर एसटीएफ ने लस्कर से मनवर अली को टैक्सी स्टैंड से घेराबंदी कर दबोच लिया।

Next Post

केदारनाथ में 50 से अधिक उम्र वालों का हेल्थ चेकअप अनिवार्य

रूद्रप्रयाग। मंगलवार को बाबा केदार के धाम में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। बीते तीन दिनों से केदारनाथ धाम में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ती जा रही है। इधर, एक बड़ा अपडेट यह भी है कि केदारनाथ जा […]

You May Like