मनोज बाजपेयी की भैया जी का टीजर जारी, बोले- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा

News Hindi Samachar

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म भईया जी का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में मनोज बाजपेयी का लुक और रोल दोनों ही आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा। फिल्म भईया जी का टीजर देखकर आपको ऐसा लगेगा कि ये किसी बदले की कहानी है और मनोज बाजपेयी का एक दमदार किरदार है। फिल्म का टीजर एक्टर ने भी शेयर किया है. मनोज बाजपेयी की फिल्म एक बंदा काफी है के मेकर्स ने फिल्म भईया जी बनाई है. एक बंदा काफी है ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया था लेकिन फिल्म भईया जी सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज होगी।

फिल्म के टीजर में मनोज बाजपेयी के किरदार भैया जी के आतंक को दिखाया गया है. इस आतंक को कुछ ऐसा दिखाया गया कि लोग उनसे भागते नजर आए. इस टीजर का टैगलाइन अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा है. इसी के साथ भैया जी का टीजर रिलीज किया गया है।
अपने किरदार के बारे में मनोज बाजपेयी ने कुछ खास बातें शेयर की है। उन्होंने कहा, भैया जी को एक ऐसा किरदार निभाना था जिसे दर्शक आसानी से नहीं भूल सकते, खासकर तब जब भैया जी इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है और मुझे खुशी है कि मुझे अपनी बंदा टीम के साथ ऐसा करने का मौका मिला। हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर पल का आनंद लिया है. हमें यकीन है कि दर्शक फिल्म के हर सेकंड का आनंद लेंगे जो जल्द ही सामने आने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें, भैया जी को भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियो प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है। वहीं इसे विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व कार्की ने किया है।

Next Post

उत्तराखंड की मंगलौर व बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव की दरकार

निर्वाचन आयोग से मिली कांग्रेस, मंगलौर व बद्रीनाथ में उपचुनाव कराएं 30 अप्रैल को मंगलौर सीट को रिक्त हुए 6 महीने हो जाएंगे देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड की रिक्त मंगलौर व बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव कराने की मांग की है। गौरतलब है कि बीते 30 अक्टूबर 2023 को बसपा विधायक […]

You May Like