आतंकियों ने सेना के वाहन को बनाया निशाना, कई बार की राउंड फायरिंग

News Hindi Samachar

सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर चला रहे तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर। अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया और कई राउंड फायरिंग की। सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिक जानकारी का इंतजार है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। फायरिंग करने वाले दहशतगर्दों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। आतंकी एक स्थानीय मंदिर के आसपास छिपे हो सकते हैं।

हमले के बाद बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम मिलकर तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है। जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह करीब सात बजे यह हमला हुआ। अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन से चार आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की।

Next Post

भाजपा वाले कहते हैं दिल्ली की जनता को कुछ भी फ्री नहीं देना चाहिए - अरविंद केजरीवाल

दोबारा मुख्यमंत्री बना दो, सारे पुराने पानी के बिल माफ कर देंगे – केजरीवाल नई दिल्ली। वजीरपुर विधानसभा में पदयात्रा कार्यक्रम के तहत पहुंचे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का लोगों से भव्य स्वागत किया। केजरीवाल स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों से मिले। […]

You May Like