12 मई को विधि- विधान के साथ खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

News Hindi Samachar

नरेंद्रनगर। बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए गाडूघड़ा (तेल-कलश) श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से मंगलवार शाम श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह पहुंच गया था। जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित श्रद्धालुओं ने तेल-कलश का स्वागत किया।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से गाडूघड़ा राजमहल को सौंपा गया। इसके बाद राजमहल से गाडूघड़ा में तिल का तेल पिरोया गया। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व तिल का तेल पिरोने के बाद गाडूघड़ा नरेंद्रनगर राजदरबार से डिम्मर होते हुए श्री नृसिंह मंदिर, योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचाया जाएगा। कपाट खुलने के बाद यह तेल-कलश भगवान बदरी विशाल के नित्य अभिषेक के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

Next Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा- ‘उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा’ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 के आतंकवादी हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने बुधवार यानी 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों […]

You May Like