शराब पीकर हुड़दंग करने पर पांच गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने गंगा घाट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की है। मामले के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि विष्णु घाट इलाके में कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने रविंद्र, प्रवीण, बल्लू मालिक, सोनू चौधरी व कर्मवीर निवासी फरीदाबाद को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी यह सभी शराब के नशे में इस कदर चूर थे कि पुलिस को भी कुछ नहीं समझ रहे थे। इसके बाद इन सभी को पकड़कर कोतवाली हरिद्वार लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय भेज मेडिकल कराया गया। मेडिकल में शराब की पुष्टि होने के बाद इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।

Next Post

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों […]

You May Like