राष्ट्रपति आज संसद की संयुक्त बैठक को करेंगी संबोधित, घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ पहुंचेंगी भवन 

News Hindi Samachar

प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी करेंगे स्वागत 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रख सकती हैं। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा। नई लोकसभा का पहला सत्र गत सोमवार को शुरू हुआ था। इसके अलावा राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा।

राष्ट्रपति मुर्मू भवन से घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ संसद भवन पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी संसद भवन के गज द्वार पर उनका स्वागत करेंगे। यहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड ‘सेंगोल’ की अगुवाई में निचले सदन के कक्ष तक ले जाया जाएगा।

Next Post

मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से भेंट कर उन्हें दूसरे कार्यकाल की दी बधाई

नई दिल्ली/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल की बधाई व शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि बिरला के अनुभव का लाभ सदन व सांसदों को मिलेगा एवं उनके कुशल […]

You May Like