पति की शराब की लत छुड़ाने तांत्रिक के पास पहुंची महिलाए हुई फरार

News Hindi Samachar

हरिद्वार: पति की शराब की आदत से परेशान एक महिला शराब की लत छुड़ाने के लिए पति संग तांत्रिक के पास पहुंची। इसी दौरान दोनों के नैन चार हुए और पत्नी पति को छोड़कर तांत्रिक संग फरार हो गई। घटना सिडकुल क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने पति की शराब पीने की लत से परेशान थी। जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। पत्नी पति की शराब पीने की लत को छुड़ाने के लिए एक तांत्रिक के पास जा पहुंची। तांत्रिक महिला के पति की शराब की लत तो नहीं छु़ड़ा पाया, किन्तु इसी दौरान उसकी महिला के साथ आंख चार हो गई और दोनों के बीच प्रेम हिचकोले मारने लगा। इसी के चलते तांत्रिक शराबी पति की पत्नी को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी मूलरूप ये यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी। वहीं तांत्रिक भी यूपी का ही रहने वाला है। इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Next Post

60 लाख की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन पेशेवर अपराधियों को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के पास से स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज […]

You May Like