मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन से तीन घंटे बंद रहा यातायात

News Hindi Samachar
देहरादून: मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास शनिवार देरशाम भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भूस्खलन से कई वाहन मलबा की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास शनिवार देर शाम अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन के बाद मार्ग बंद होने की सूचना पर मसूरी पुलिस, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए पत्थर और मलबे को हटाने की कोशिश की है। उस समय भी पहाड़ से बड़े बोल्डर गिरने के कारण कार्य में काफी दिक्कतें आईं। मसूरी- देहरादून भट्टा मार्ग पूर्ण रूप से बंद होने मसूरी व देहरादून आने जाने वाले लोग वाया झड़ीपानी मार्ग से आने- जाने के लिए मजबूर हुए। लोक निर्माण विभाग के कर्मियों के तीन घंटे के कड़े प्रयास मसूरी- देहरादून पर आवागमन शुरू हो सका।
Next Post

मंत्री जोशी ने जेसीबी में बैठ सरखेत आपदा क्षेत्र का लिया जायजा

देहरादून: कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत पहुंच कर जेसीबी में बैठ जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र स्थित को सामान्य करने भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने जेसीबी मशीन पर बैठकर भी स्थित का मौका […]

You May Like