सदन के भीतर परिवहन मंत्री की बिगड़ी तबियत, दून अस्पताल के बाद मैक्स अस्पताल में किया रेफर

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। ऐसे में आज प्रश्नकाल के दौरान ही परिवहन मंत्री चंदन राम दस को अपनी तबीयत खराबी दिखाई देने लगी थी । जिसके बाद वे खुद अकेले ही विधानसभा की डिस्पेंसरी पहुंचे थे लेकिन सांस की दिक्कत बढ़ने के चलते विधानसभा के चिकित्सक द्वारा उन्हें दून अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दून अस्पताल में बेसिक उपचार लेने के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया उनके एमएस ने बताया कि उन्हें कार्ड की जरूरत थी इसलिए उन्हें तत्काल हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।। आपको बता दें कि आज विपक्ष के सवालों में गिरे परिवहन मंत्री चंदन राम दास कि अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अब मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत अभी सही बताइ है।।

Next Post

डिस्ट्रिक्ट वुशु चैंपियनशिप संपन्न, लड़कों का रहा दबदबा

हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल के शासनकाल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन हरिद्वार की तरफ से आज डायनामिक मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी,मिस्सरपुर गांव कनखल में जिला स्तरीय वुशु चैंपियनशिप-2022 का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद से चयनित करीब 100 से […]

You May Like