चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार, माल बरामद

News Hindi Samachar
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सात दुकानों पर कांवड़ मेले के दौरान चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोर कॉलेज के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों दोबारा किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मंगलौर निवासी जीशान और भगवानपुर निवासी गुलबाहर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में पेट्रोल पंप पर हथियारों के बल पर लाखों की लूट और भगवानपुर में एक चोरी के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं।
Next Post

भाजपा कौन होती है देशभक्ति का पैमाना नापने वाली :हरीश रावत

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि देश में 42 करोड़ लोग गरीबी की रेखा के नीचे हैं। 50 करोड़ से अधिक ऐसे हैं, जिनके लिए हर दिन की रोटी जुटाने का सवाल है। इस संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों […]

You May Like