सोमालिया की राजधानी में दो बम विस्फोट, 100 की मौत

News Hindi Samachar

मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो बम विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके अलावा कम से कम 300 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार सुबह बयान जारी कर यह जानकारी दी। ये जोरदार धमाके शनिवार को उस इलाके में हुए जहां शिक्षा मंत्रालय सहित कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति ने हमले को क्रूर और कायर बताते हुए अल-शबाब समूह को दोषी ठहराया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 30 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी। अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब समूह अक्सर राजधानी मोगादिशु को निशाना बनाता रहा है। इससे पहले साल 2017 में बड़े पैमाने पर अल-शबाब समूह ने विस्फोट किया था। इस धमाके में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

source-हिन्दुस्थान समाचार

Next Post

मन की बात : छठ का पर्व श्एक भारत-श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी श्रेष्ठ उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 94वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि आज, देश के […]

You May Like