केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अकासा एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ‘अकासा एयर’ की मुंबई से अहमदाबाद की पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली और मुंबई दोनों जगह इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दिल्ली में हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके मंत्रालय में राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) उपस्थित रहे।

पिछले महीने प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज आदित्य घोष और विनय दूबे द्वारा संचालित अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था।

रविवार सुबह 10.05 बजे एयरलाइन की पहली उड़ान मुंबई से रवाना होकर 11.25 बजे अहमदाबाद पहुंचने वाली है। अकासा एयर 13 अगस्त, 19 अगस्त और 15 सितंबर से क्रमशः बेंगलुरु-कोच्चि, बेंगलुरु-मुंबई और चेन्नई-मुंबई मार्गों पर भी उड़ाने संचालित करेगी।

Next Post

हल्द्वानी में एमबीबीएस की छात्रा ने छात्र पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप ,मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस एक छात्रा ने अपने सहपाठी छात्र पर अभद्रता व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई […]

You May Like