यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने की डीजीपी से भेंट

News Hindi Samachar

देहरादून:  यूनाइटेड सिख फेडरेशन की टीम ने उत्तराखंड डीजीपी अशोक गर्ग जी के साथ मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं एवं उत्तराखंड का डीजीपी नियुक्त होने की बधाई दी तथा संस्था की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

चर्चा के दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि डीजी उत्तराखंड लॉ एंड ऑर्डर के रूप में अशोक गर्ग ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके कारण उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है और अब प्रदेश के लोग उनसे आशा करते हैं कि अपने पूर्व अनुभव के आधार पर उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और उत्तराखंड देश में शांति अपने राज्यों में गिना जाएगा।

इस अवसर पर हरिंदर सिंह अमन, कार्तिक चांदना, बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, गुरासीस सिंह, कु. सलोनी वालिया, कुलमीत सिंह, वरणजोत सिंह व अन्य संस्था के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

Next Post

बूटा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

देहरादून:  उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने देश के जाने-माने नेता भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार बूटा सिंह के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। स्वर्गीय बूटा सिंह को समाज के पिछड़े और गरीब और दबे कुचले वर्गों का नेता बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने उनके […]

You May Like