हरिद्वार से चैक ऋण वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी विकास मंत्री ने ऋण वितरित किये

News Hindi Samachar

हरिद्वार। राज्य में संचलित लोक कल्याणकारी योजना दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लघु, सीमान्त तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों को कृषि कार्य हेतु रू0 1.00 लाख तथा कृषियेत्तर कार्यों यथा पशुपालन, जड़ी बूटी, सगन्ध पादप, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य, मुर्गी पालन, मशरूम, पुष्प उत्पादन, औद्यानिकी, कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, बेमौसमी सब्जी उत्पादन, पोली हाऊस आदि कार्यों हेतु रू0 3.00 लाख तक तथा स्वयं सहायता समूह को रू0 5.00 लाख तक ही धनराशि का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश के 25000 पात्र सदस्यों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त विकासखण्ड स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 सहकारिता मंत्री जी द्वारा वर्चुअल/वेबिनार के माध्यम पूरे प्रदेश में स्थानीय विधायकों, क्षेत्रीय सांसदो के द्वारा एक साथ  रू0 1.00 लाख से 3.00 लाख तक का ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूरे राज्य स्तर पर लगभग 50000 लोग वर्चुअल माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी से संवाद किया।
जनपद हरिद्वार से चैक ऋण वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मेला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार में मदन कौशिक, मा0 शहरी विकास मंत्री, अध्यक्ष किसान आयोग श्री राकेश राजपूत ने कुल 277 सदस्यों को लाभान्वित किया गया एवं 178.03 लाख धनराशि के ऋण वितरित किये गये।
विकासखण्ड बहादराबाद में श्री आदेश चैहान, मा0 विधायक रानीपुर क्षेत्र एवं श्री यतीश्वरानन्द मा0 विधायक हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र द्वारा 568 सदस्यों को 356.57 लाख रूपये के ऋण वितरित कर लाभान्वित किया गया
प्रदेश स्तर पर ऋण वितरण दिनांक 01.04.2020 से जनवरी 2021 तक, वार्षिक लक्ष्य 822.32 करोड़ रूपये था, ऋण वितरण (संख्या 95099, धनराशि 492.00 करोड़) किया गया। जनपद हरिद्वार में ऋण वितरण दिनांक 01.04.2020 से जनवरी 2021 तक, वार्षिक लक्ष्य 85.60 करोड़ रूपये था, जिसके सापेक्ष ऋण वितरण (संख्या 9780, धनराशि 53.28 करोड़) किया गया।

विकासखण्ड रूड़की में श्री प्रदीप बत्रा, मा0 विधायक रूड़की एवं मा0 विधायक कलियर श्री फुरकान अहमद द्वारा 581 सदस्यों को 291.42 लाख के ऋण वितरित किये गये।
विकासखण्ड भगवानपुर में मा0 विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौर एवं मा0 विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश द्वारा 930 सदस्यों को 519.20 लाख ऋण वितरित कर लाभान्वित किया गया।
विकासखण्ड नारसन में मा0 विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल एवं मा0 विधायक मंगलौर काजी निजामुद्दीन, श्री सुरेन्द्र मोगा मा0 दर्जा राज्यमंत्री द्वारा 495 सदस्यों को 281.83 लाख वितरित किये गये।
विकासखण्ड लक्सर में मा0 राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल, मा0 विधायक लक्सर श्री  संजय गुप्ता ने 467 लाभार्थिंयों को 286.25 लाख के ऋण वितरित किये।
विकासखण्ड खानपुर में विधायक खानपुर श्री कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन एवं श्री प्रदीप चैधरी मा0 अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 हरिद्वार द्वारा 401 लाभार्थिंयों को 270.73 लाख के ऋण वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर, सचिव/ महाप्रबंधक सहकारी समितियां श्री सी0के0 कमल, उपनिबंधक श्री मानसिंह सैनी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री वीके यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेंद्र यादव, जिला महामंत्री भाजपा श्री विकास तिवारी सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

Next Post

किसान कल्याण योजना के तहत पर्यटन मंत्री महाराज ने 48 किसानों को किये 61 लाख के चैक वितरित

-विकास कार्यों में कोताही पर महाराज ने अधिकारियों को फिर लगाई फटकार बीरोंखाल। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखण्ड मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 48 किसानों को घ्61 लाख रूपये की धनराशि के चेक वितरित किए। इससे पूर्व […]

You May Like