उत्तराखंड विक्रम-टेम्पो महासंघ आरटीए के निर्णय का करेगा पुरजोर विरोध

News Hindi Samachar
ऋषिकेश: उत्तराखंड विक्रम-टेम्पो महासंघ की बैठक में आरटीए के लिए गये निर्णय का पुरजोर विरोध किया गया। बुधवार को महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि कल आरटीए की बैठक में सभी विक्रम, आटो रिक्शा संस्थाओ द्वारा सर्वप्रथम हरिद्वार ऋषिकेश के बीच सिर्फ एक सीएनजी पेट्रोल पम्प होने के कारण भविष्य में होने वाली कठिनाई बताते हुए लगभग 15 पेट्रोल पम्प सीएनजी व्यवस्था करवाने के साथ विक्रम, आटो रिक्शा वाहनों का विकल्प ना होने के साथ ही सरकार की प्रदूषण सम्बन्धित समस्या का समर्थन करते हुए विक्रम,आटो रिक्शा को चरणबद्ध तरीके से 15 वर्ष आयु सीमा के बाद परिवर्तित किये जाने की मांग की थी जिस पर सहमति भी बन गयी थी। दुर्भाग्य से सहमति के विपरीत इस निर्णय को सर्वसम्मति से बिना मुकदमा सुने फांसी दिए जाने जैसा बताया। उन्होंने प्रस्ताव पास कर इस निर्णय का कड़ा विरोध किये जाने का फैसला किया है। महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया की शीघ्र ही उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ की विस्तृत बैठक बुलाकर इस निर्णय के विरुद्ध सड़क से लेकर शासन का विरोध किया जायेगा। बैठक में रामझूला विक्रम यूनियन अध्यक्ष सुनील कुमार,महामंत्री पंकज वर्मा,ऋषिकेश विक्रम यूनियन उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण. कोषाध्यक्ष हरिमोहन टीटू, लक्ष्मण झूला विक्रम यूनियन अध्यक्ष त्रिलोक भंण्डारी, सचिव अरूप कुमार, डोईवाला विक्रम यूनियन अध्यक्ष प्रताप यादव,जे.एस.यूनियन अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, त्रिवेणी घाट आटो यूनियन अध्यक्ष सोहन गौनियाल,देवभूमि आटो यूनियन अध्यक्ष राजेन्द्र लाम्बा,सचिव बेचन गुप्ता, मंशादेवी विक्रम यूनियन हरिद्वार अध्यक्ष सुरेश कुमार राणा,ललतारा पुल विक्रम यूनियन हरिद्वार अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा,अपर रोड पोस्ट आफिस विक्रम यूनियन हरिद्वार अध्यक्ष नरेश शर्मा, बीएचईएल विक्रम युनियन अध्यक्ष राजेश बिष्ट,शांतिकुंज हरिद्वार अध्यक्ष हरिओम आदी उपस्थित थे।
Next Post

हरिद्वार जिले के दो विधायकों ने विधानसभा सत्र देहरादून में आहूत करवाने का मुख्यमंत्री से किया अनुरोध, लिखा पत्र

देहरादून: खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा लक्सर विधायक शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करवाने का अनुरोध किया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 1 नवम्बर 2022 को प्रेषित अपने पत्र में मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध किया है कि […]

You May Like