उत्तराखण्ड के पहले महाधिवक्ता एलपी नैथानी का हुआ निधन

News Hindi Samachar

पूर्व महाधिवक्ता नैथानी के निधन पर विभिन्न संगठनों ने जताया दुख

देहरादून। उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एल.पी. नैथानी का रविवार 28 जुलाई को दुबई में निधन हो गया।

नैथानी के निधन पर प्रदेश के अधिवक्ता समूह, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने दुख व्यक्त किया है।

राज्य गठन के बाद ललिता प्रसाद नैथानी राज्य के महाधिवक्ता बनाये गए थे। पौड़ी जिले के नैथाणा गांव निवासी एलपी नैथानी ने इलाहाबाद में वकालत शुरू की थी।

राज्य गठन के बाद उनके अनुभव को देखते हुए भाजपा की अंतरिम सरकार में पहले महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किये गए थे। तिवारी सरकार में भी वे महाधिवक्ता बनाये गए थे।

Next Post

नशे के विरुद्ध जन-अभियान

भारत डोगरा हाल के समय में सामाजिक समस्याओं में वृद्धि का एक महत्त्वपूर्ण पक्ष यह है कि विभिन्न तरह के नशों में वृद्धि हो रही है। शराब और गुटखे में वृद्धि बहुत तेजी से हुई है। अनेक तरह के ड्रग्स का चलन भी तेजी से बढ़ा है। विभिन्न तरह के […]

You May Like