उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: परिवहन विभाग में ठेके से हो रही ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती के खिलाफ उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है।

कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कमल पपने का कहना है कि 2013 में कर्मचारी यूनियन हाई कोर्ट से ठेकेदारी में भर्ती न करवाने के लिए केस भी जीता है। इसके बावजूद राज्य सरकार 700 से अधिक ड्राइवर और कंडक्टर के पदों पर ठेकेदार के माध्यम से भर्ती करा रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि पहले से 3500 से अधिक कर्मचारी विशेष श्रेणी और संविदा में परिवहन निगम में कार्यरत हैं।

पहले उनको स्थाई नौकरी दी जाए, उसके बाद ही अगर कोई भर्ती निकालनी है तो भर्ती निकाली जाए, यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो आने वाले 31 अगस्त को काली पट्टी बांधकर सांकेतिक बहिष्कार किया जाएगा। 1 और 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Next Post

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की उनसे यह पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर […]

You May Like