विधानसभा में भ्रमण कर विस अध्यक्ष ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए विधानसभा परिसर देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों, अधिकारियों के कार्यालय कक्ष, सभागारों सहित समितियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सुझाव देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सबसे पहले गैलरियों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अनुभागों के कार्यालय कक्ष में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था से लेकर, समितियों के कार्यालय कक्ष से संबंधित सभी विषयों की जानकारी ली। पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों में पहुंचकर स्टाफ की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली साथ ही अनुभागों एवं समितियों में उपस्थित अधिकारियों से उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में भी पूछा। इस अवधि में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कक्ष में पाए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने कई व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Next Post

हिमाचल प्रदेश की तरह पर्वतीय पर्यटन नगरी में ही रहे उत्तराखंड का उच्च न्यायालय

नैनीताल: भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री धामी को नैनीताल आगमन पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से अन्यत्र स्थानांतरित न करने की तथ्यपूर्ण मांग के साथ ज्ञापन सोंपा। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता नितिन कार्की ने ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखंड हिमालय पर्वत के क्षेत्र […]

You May Like