पीठ पर मृत बच्चा लिए पेड़ से लटका मिला महिला का शव

News Hindi Samachar

चमोली। नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी और विवाहिता की पीठ पर मृत मासूम बच्चा भी था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस पड़ताल में जुट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली के नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव एक विवाहिता ने 14 माह के बच्चे के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका अनीशा पत्नी सुखबीर लाल की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा। सरपाणी गांव के ही निवासी देव सिंह नेगी ने बताया कि मृतका के परिजनों के अनुसार जब देर सायं तक अनीशा घर नहीं लौटी तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गांव के ही पास जंगल की तरफ खोजबीन की. थोड़ी दूर जाकर अनीशा का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की पीठ पर उसका 14 माह का मासूम बच्चा भी मृत मिला। पुलिस इस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है।

Next Post

100 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, श्नफरत की राजनीतिश् खत्म करने की अपील की

नयी दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा के हालिया मामलों पर 100 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उनसे श्नफरत की राजनीतिश् को समाप्त करने का अनुरोध किया है। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव सुजाता […]

You May Like