योगेश डिमरी मारपीट प्रकरण – शराब तस्कर सुनील गंजा के अन्य साथियों को भी किया जाए गिरफ्तार 

News Hindi Samachar

ऋषिकेश। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने योगेश डिमरी मारपीट प्रकरण में एसडीएम ऋषिकेश को ज्ञापन दिया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी ने कहा कि शराब तस्कर सुनील गंजा के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाए और योगेश डिमरी,सुरेंद्र नेगी,अरविंद हटवाल आदि पे किए गये फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं।

बलवीर सिंह नेगी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पार्टी की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर बलबीर सिंह नेगी,गंगा प्रसाद,गुलाब सिंह,प्रदीप उनियाल,महावीर कुमाईं,विकास भट्ट,योगेश भट्ट,कमला राणा,कौशल्या, बीना आदि उपस्थित रहे।

Next Post

फेशियल स्टीम लेने से त्वचा को होते है कई फायदे, जानिए भाप लेने का सही तरीका

आम तौर पर लोग बंद नाक को खोलने और जुखाम के निवारण के लिए भाप लेते हैं। हालांकि, फेशियल स्टीम यानि चेहरे पर भाप लेना त्वचा की देखभाल के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।इसके दौरान चेहरे की त्वचा को गर्म पानी से निकलने वाली भाप के संपर्क में लाना […]

You May Like