युवती को लेकर युवक फरार, पुलिस ने लिखी गुमशुदगी

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: एक युवती कपड़ों से भरा बैग लेकर एक युवक संग फरार हो गई। परिजनों ने भी युवक पर आरोप लगाते हुए युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई है। डहरिया मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री बीती 28 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जाने से पहले वह अपने साथ कपड़ों से भरा एक बैग भी ले गई है। खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में उसने टीपीनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने देवलचौड़ बंदोबस्ती में रहने वाले विनोद पुत्र जगदीश चन्द्र पर पुत्री को भगा ले जाने का शक जाहिर किया है। इधर अब पीड़ित मुखानी थाना पुलिस की शरण में पहुंचा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ‌युवती की तलाश शुरू कर दी है।
Next Post

सरकार बनाने के आमंत्रण पर बोले नेतन्याहू-सभी के लिए प्रधानमंत्री बनूंगा, नरेन्द्र मोदी ने बधाई

यरुशलम: इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू को एक बार फिर सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति आइजैक हर्जेग ने आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया है। इसके बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता से वादा किया कि वह सभी लोगों के प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल के […]

You May Like